Wednesday, October 22, 2025
More

    मऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सेवा पखवाड़ा एवं दुर्गा मेला उत्सव में की सहभागिता

    • स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण कर महिलाओं का किया उत्साहवर्धन
    • योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं आवास की चाबी सौंपकर दिया सशक्तिकरण का संदेश
    • सेवा पखवाड़ा में पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत संतृप्त करने के दिए निर्देश

    लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जनपद मऊ भ्रमण के दौरान शीतला माता मंदिर प्रांगण में आयोजित सेवा पखवाड़ा एवं दुर्गा मेला उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।मंत्री ने सबसे पहले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। हस्तनिर्मित उत्पादों को देखते हुए उन्होंने महिला उद्यमियों से उनके निर्माण की प्रक्रिया, विपणन और बिक्री के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

    उन्होंने कहा कि महिलाएं जब आत्मनिर्भर बनती हैं तो पूरा परिवार और समाज आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार उनकी आय को बढ़ाने और उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।मंत्री श्री शर्मा ने अन्य विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।

    इस दौरान मंत्री श्री शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अमरजीत कुमार, सत्यम कुमार, दीपक शुक्ला, संतोष राय, मोहम्मद शादाब, अनीता देवी, गुड्डी देवी, नमिता सोनकर सहित अन्य लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के सांकेतिक चेक और आवास की चाभियां वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पात्र लाभार्थी जो योजनाओं से वंचित रह गए हैं उनके आवेदन लेकर योजनाओं से संतृप्त किया जाए।

    मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के तहत 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाला सेवा पखवाड़ा हमारे लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह समाज सेवा और जनकल्याण का एक अभियान है। इस दौरान हमारा लक्ष्य है कि सरकार की हर योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा की अवधि में सभी पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत संतृप्तिकरण सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी, जब उनका लाभ वास्तव में उन लोगों तक पहुंचेगा जिनके लिए वे बनाई गई हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ, उद्यमी, लाभार्थी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular