-
यूपीटी20 लीग के 12वें मुकाबले में काशी रुद्रास ने मेरठ मारविक्स को 91 रन से हराकर दर्ज की लगातार चौथी जीत
लखनऊ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए यूपीटी20 लीग के 12वें मुकाबले में काशी रुद्रास ने कप्तान करन शर्मा की नाबाद शतकीय पारी (54 गेंद,106* रन,9 छक्के व 7 चौके ) और फिरकी गेंदबाज कार्तिक यादव की धारदार गेंदबाजी (3/10) के दम पर मेरठ मावेरिक्स को 91 रनों से करारी शिकस्त दी। कैप्टन करन शर्मा को नाबाद शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने न सिर्फ टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि ऑरेंज कैप भी हासिल की।
करन शर्मा की कप्तानी पारी ने रखा जीत का आधार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन नंबर तीन बल्लेबाज उवैस अहमद और कप्तान करन शर्मा ने मिलकर पारी को रफ्तार दी। दोनों के बीच 131 रनों की अहम साझेदारी हुई।करन शर्मा ने 54 गेंदों में नाबाद 106 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे। वहीं उवैस अहमद ने 38 गेंदों में 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। उवैस ने लेग स्पिनर ज़ीशान अंसारी के एक ओवर में 24 रन बटोरे।
मेरठ की पारी रही फीकी, कार्तिक यादव फिर चमके
225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावेरिक्स की टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 9 विकेट पर सिर्फ 133 रन ही बना सकी।रुद्रास के स्टार स्पिनर कार्तिक यादव ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में केवल 10 रन देकर 3 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी डाला। सबसे अहम विकेट उन्हें मेरठ मारविक्स के कप्तान रिंकू सिंह के रूप में मिला, जिन्हें उन्होंने मात्र 1 रन पर आउट कर मेरठ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
रिंकू सिंह, जिन्होंने पिछले मुकाबले में गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ शतक जड़ा था, इस बार असफल रहे। बल्लेबाजी क्रम में पांचवें स्थान पर आए रिंकू ने सिर्फ 4 गेंदों में 1 रन बनाया और कार्तिक की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट हुए।
मेरठ के लिए ओपनर स्वस्तिक चिकोरा ने जरूर 41 गेंदों में 58 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिला। यश गर्ग ने अंत में कुछ तेज रन जोड़े, लेकिन वह नाकाफी साबित हुए।
गेंदबाजों में सिर्फ विजय कुमार कुछ असरदार दिखे
मेरठ मावेरिक्स के गेंदबाजों में सिर्फ तेज गेंदबाज विजय कुमार ही कुछ असरदार दिखे। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके, जिसमें अभिषेक गोस्वामी और अंत में साक्षम राय का विकेट शामिल था।बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ज़ीशान अंसारी ने 3 ओवर में 55 रन लुटाए, वहीं वैभव चौधरी और स्पिनर यश गर्ग व विशाल चौधरी भी महंगे साबित हुए।
काशी रुद्रास अजेय, अंक तालिका में टॉप पर बरकरार
इस धमाकेदार जीत के साथ काशी रुद्रास ने टूर्नामेंट में अपनी चौथी लगातार जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा है।वहीं मेरठ मावेरिक्स की यह दूसरी हार रही, और अब वे चार मैचों में दो जीत के साथ पांचवें स्थान पर हैं। टीम का नेट रन रेट भी चिंता का विषय बनता जा रहा है।
दोनों टीमों के संक्षिप्त स्कोर:
काशी रुद्रास – 224/3 (20 ओवर)
करन शर्मा 106* (54), उवैस अहमद 69 (38)
विजय कुमार – 2/15
मेरठ मावेरिक्स – 133/9 (20 ओवर)
स्वस्तिक चिकोरा 58 (41)
कार्तिक यादव – 3/10