Thursday, October 23, 2025
More

    एथलेटिक्स पुरुष व महिला वर्ग के ख़िताब पर मेरठ जोन का कब्ज़ा

    लखनऊ। 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन एथलेटिक्स पुरुष व महिला वर्ग में मेरठ जोन की टीम सर्वाधिक अंक के साथ अव्वल रही। वहीं , मेरठ जोन के सचिन यादव पुरुषों में प्रियंका शिकरवार महिलाओं में सर्वोत्तम खिलाड़ी बने ।

    इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने 27 नये कीर्तिमान बनाए जिसमें महिलाओं ने 17 व पुरुषों ने 10 कीर्तिमान स्थापित किए। विजेताओं को पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुरस्कार वितरत किए। दूसरी ओर पुरुष 10000 मी. दौड़ में बलराम ने नया कीर्तिमान बनाया, द्वितीय : दुष्यन्त- 32:09:31 सेकेंड, तृतीय : देवेन्द्र सिंह (तीनों मेरठ जोन) 32:16:23 सेकेंड में रिकार्ड बनाया है ।

    पुरुष 200 मीटर: – प्रथम : मोहित कुमार (मेरठ जोन) 00:21:63 सेकेंड, द्वितीय: पंकज (मेरठ जोन) 00:21:75 सेकेंड, तृतीय : रविन्द्र पासवान (लखनऊ जोन) 00:22:26 सेकेंड। पुरुष भाला फेंक:- प्रथम : सचिन यादव-78.74 मीटर (नया कीर्तिमान), द्वितीय : ऋषभ नेहरा- 62.75 मीटर, तृतीय : जय कुमार (मेरठ जोन) 61.37 मीटर।महिला 10000 मीटर दौड़:- प्रथम : उजाला (मेरठ जोन) 35:28.90 सेकेंड (नया कीर्तिमान), द्वितीय : ममता पाल (प्रयागराज जोन) 36:50.13 सेकेंड, तृतीय : नीतू कुमारी (लखनऊ जोन) 39:55.38 सेकेंड।महिला 200 मीटर दौड़:- प्रथम : प्रियंका सिकरवार (मेरठ जोन) 23.66 सेकेंड, द्वितीय : रिंकी पाल (लखनऊ जोन) 24.19 सेकेंड, तृतीय : योगेश कुमारी (मेरठ जोन) 25.53 सेकेंड।पुरुष 4 गुणा 400 मी.रिले :- प्रथम : मेरठ जोन (पंकज, लविश शर्मा, प्रिंस, मोहित कुमार) 03:19.21 सेकेंड (नया कीर्तिमान), द्वितीय : लखनऊ जोन (इरफान, सचिन, रविन्द्र, सूरज) 03:23.44 सेकेंड, तृतीय : पीएसी पूर्वी जोन (अरूण कुमार, शिवानन्द, अनुज कुमार, संदीप मिश्रा) 03:50.35 सेकेंड।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular