Tuesday, August 19, 2025
More

    एथलेटिक्स पुरुष व महिला वर्ग के ख़िताब पर मेरठ जोन का कब्ज़ा

    लखनऊ। 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन एथलेटिक्स पुरुष व महिला वर्ग में मेरठ जोन की टीम सर्वाधिक अंक के साथ अव्वल रही। वहीं , मेरठ जोन के सचिन यादव पुरुषों में प्रियंका शिकरवार महिलाओं में सर्वोत्तम खिलाड़ी बने ।

    इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने 27 नये कीर्तिमान बनाए जिसमें महिलाओं ने 17 व पुरुषों ने 10 कीर्तिमान स्थापित किए। विजेताओं को पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुरस्कार वितरत किए। दूसरी ओर पुरुष 10000 मी. दौड़ में बलराम ने नया कीर्तिमान बनाया, द्वितीय : दुष्यन्त- 32:09:31 सेकेंड, तृतीय : देवेन्द्र सिंह (तीनों मेरठ जोन) 32:16:23 सेकेंड में रिकार्ड बनाया है ।

    पुरुष 200 मीटर: – प्रथम : मोहित कुमार (मेरठ जोन) 00:21:63 सेकेंड, द्वितीय: पंकज (मेरठ जोन) 00:21:75 सेकेंड, तृतीय : रविन्द्र पासवान (लखनऊ जोन) 00:22:26 सेकेंड। पुरुष भाला फेंक:- प्रथम : सचिन यादव-78.74 मीटर (नया कीर्तिमान), द्वितीय : ऋषभ नेहरा- 62.75 मीटर, तृतीय : जय कुमार (मेरठ जोन) 61.37 मीटर।महिला 10000 मीटर दौड़:- प्रथम : उजाला (मेरठ जोन) 35:28.90 सेकेंड (नया कीर्तिमान), द्वितीय : ममता पाल (प्रयागराज जोन) 36:50.13 सेकेंड, तृतीय : नीतू कुमारी (लखनऊ जोन) 39:55.38 सेकेंड।महिला 200 मीटर दौड़:- प्रथम : प्रियंका सिकरवार (मेरठ जोन) 23.66 सेकेंड, द्वितीय : रिंकी पाल (लखनऊ जोन) 24.19 सेकेंड, तृतीय : योगेश कुमारी (मेरठ जोन) 25.53 सेकेंड।पुरुष 4 गुणा 400 मी.रिले :- प्रथम : मेरठ जोन (पंकज, लविश शर्मा, प्रिंस, मोहित कुमार) 03:19.21 सेकेंड (नया कीर्तिमान), द्वितीय : लखनऊ जोन (इरफान, सचिन, रविन्द्र, सूरज) 03:23.44 सेकेंड, तृतीय : पीएसी पूर्वी जोन (अरूण कुमार, शिवानन्द, अनुज कुमार, संदीप मिश्रा) 03:50.35 सेकेंड।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular