Sunday, January 11, 2026
More

    शशांक और सुंदरम के दम पर मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब 316 रन की बड़ी जीत

    लखनऊ। मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 21वीं बीबीडी क्रिकेट लीग डिवीजन सी में शानदार प्रदर्शन करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब को 316 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। डी.डी. गोसाईगंज मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेगा ट्रेंड्स ने निर्धारित 40 ओवरों में 306 रन बनाए।

    मेगा ट्रेंड्स की ओर से शशांक यादव ने नाबाद 88 रन की विस्फोटक पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा सुंदरम त्रिपाठी (105 रन) और राज नाविक (34 रन) ने अहम योगदान दिया। गेंदबाज़ी में डायमंड क्लब की ओर से सौरभ रावत और संजीत पटेल ने विकेट लिए, लेकिन टीम रन गति पर अंकुश नहीं लगा सकी।

    डायमंड क्रिकेट क्लब 13 रनों पर सिमटी

    306 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम मेगा ट्रेंड्स के गेंदबाज़ों के सामने पूरी तरह बिखर गई और मात्र 13 रन पर ऑलआउट हो गई। मेगा ट्रेंड्स की घातक गेंदबाज़ी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया।

    गेंदबाज़ी में शशांक यादव (5.3 ओवर, 4 विकेट) और निशांत यादव (5 ओवर, 6 विकेट) ने कहर बरपाया। डायमंड क्लब का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। इस तरह मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने लीग में अपनी स्थिति बेहद मज़बूत कर ली और टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular