Wednesday, August 20, 2025
More

    केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लखनऊ में ‘फिट इंडिया संडे साइकिल’ का किया नेतृत्व 

    लखनऊ। केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को लखनऊ में राष्ट्रव्यापी ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान का नेतृत्व किया।

    इस पहल के तहत उन्होंने मरीन ड्राइव (सामाजिक परिवर्तन स्थल) से समता मूलक चौराहा होते हुए 1090 चौराहा तक 3 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की और फिर वापसी की। उनके साथ उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव भी शामिल हुए।

    इस आयोजन में 400 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली अपनाने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

    नियमित व्यायाम और साइकिलिंग से फिट इंडिया को बढ़ावा : डॉ. मांडविया

    इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने कहा, “फिट इंडिया आंदोलन को सफल बनाने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में नियमित व्यायाम और साइकिलिंग को शामिल करना चाहिए। यह न केवल फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित करता है।

    अब तक, यह राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग अभियान 4200 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जा चुका है, जिसमें करीब 2 लाख लोग शामिल हुए हैं। इस पहल के माध्यम से वायु प्रदूषण कम करने और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।

    इससे पहले भी, इस साइकिलिंग कार्यक्रम में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी के जवानों के साथ लवलीना बोरगोहेन, संग्राम सिंह, शैंकी सिंह, नीतू घनघस, स्वीटी बूरा, पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता रुबीना फ्रांसिस, सिमरन शर्मा जैसी खेल हस्तियों और राहुल बोस, अमित सियाल, गुल पनाग जैसी मशहूर हस्तियों ने भाग लिया।

    युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI), माई बाइक्स और माई भारत के सहयोग से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया गया।

    यह कार्यक्रम देशभर में एसएआई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOE) और खेलो इंडिया केंद्रों (KIC) में एक साथ आयोजित किया गया, जिससे लाखों नागरिकों को फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular