Monday, July 14, 2025
More

    वन राज्यमंत्री ने किया प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित, कहा – देश के विकास में पुरुषार्थी समाज की महती भूमिका

    जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को अलवर जिला स्थित प्रताप ऑडिटोरियम में पुरुषार्थी जिला समिति अलवर द्वारा आयोजित अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत कर समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया।

    इस अवसर पर वन राज्यमंत्री ने पुरूषार्थी समाज की कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि भारत माता की सेवा करने और देश के नव निर्माण में पुरुषार्थी समाज की महती भूमिका रही है। देश की आजादी के आंदोलन में गुलामी बेडियों को तोडने के लिए शहीद भगत सिंह जैसे सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानी इसी समाज ने दिए है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढाने में पुरूषार्थी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

    राज्य मंत्री ने कहा कि अलवर में पुरुषार्थी समिति की ओर से युवा और प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करना प्रेरणादायक है। उन्होंने समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया तथा उनको प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कहा है कि जो समाज अच्छी शिक्षा ग्रहण करेगा वो निश्चित रूप से आगे बढेगा। उन्होंने पंजाबी बोर्ड के गठन, पुरुषार्थी समाज की कोचिंग और स्कूल के लिए जमीन आवंटन कराने आदि की मांग पर सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया।

    इस मौके पर रामगढ विधायक सुखवंत सिंह ने कहा कि अलवर जिले के पुरुषार्थी समाज ने सेवा के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई है। समाज द्वारा सामाजिक क्षेत्र में निरन्तर मानवता की सेवा की भावना से सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय कदम है और इससे अन्य समाजों को भी प्रेरणा मिलती है।

    इस दौरान जिला पुरुषार्थी समिति के अध्यक्ष कुलदीप कालरा ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन दिनेश शर्मा एवं सुरेश नागपाल ने किया। कार्यक्रम में प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में पुरूषार्थी समाज के लोग मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular