Friday, July 18, 2025
More

    लापता किशोर को नगराम पुलिस ने परिजनों को सौंपा

    अशोक सिंह 
    नगराम।रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बहुदा कला गांव से शुक्रवार सुबह बिना घर में किसी को कुछ बताए घर से निकले किशोर को उसी रात समेसी बाजार से बरामद कर पुलिस द्वारा परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया।
     थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात वह हमराहियों के साथ गस्त पर थे । रात करीब 11: 30 बजे जब वह समेसी बाजार पहुंचे तो सड़क पर एक लड़का रोता हुआ मिला । पूछताछ में उसने रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुदा कला गांव निवासी बीरेंद्र का लड़का शैलेन्द्र (13) बताया।
    पूछताछ में बच्चे के बताए अनुसार उसके परिजनों व संबंधित थाने को सूचना दी गई । सूचना पर बच्चे की मां पुष्पा देवी व चाचा संदीप बच्चे को सकुशल पाकर भावविभोर हो गए । दोनों लोगों द्वारा नगराम पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया गया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular