Wednesday, October 22, 2025
More

    नवयुग कॉलेज NCC कैडेट्स ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पर किया नुक्कड़ नाटक

    लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एनसीसी लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत 19वीं यूपी गर्ल्स बटालियन नवयुग कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने तोपखाना बाजार, सदर, लखनऊ में एक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों में स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई।

    यह कार्यक्रम एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव (एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ) के निर्देशन में और कमांडिंग ऑफिसर, 19वीं यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, कर्नल (डॉ.) दिनेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय के प्रेरक सहयोग से आयोजित किया गया।

    नुक्कड़ नाटक के दौरान कैडेट अंडर ऑफिसर अंजलि बाजपेयी, सिद्धि यादव, बुशरा हामिद, आस्था त्रिपाठी, भूमिका पुनेठा, छवि पांडे, गरिमा तिवारी, ज़ोया, अरुंधति यादव, रिया लालवानी, खुशी निषाद, निकिता सिंह, अलीशा, जाह्नवी दुबे, रिया विश्वकर्मा, श्वेता कुशवाहा, विनीता जैन, मुस्कान साहू, सुरुचि झा, प्रीति कुमारी, प्रिया रावत, मानसी वर्मा, जूही मिश्रा और आशी गुप्ता ने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्वच्छता अभियान एक दिन तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बनाना चाहिए।

    उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्वच्छता बीमारियों को रोकने और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने में मदद करती है, और यह सिर्फ़ एक नारा नहीं बल्कि एक ज़िम्मेदारी है—क्योंकि एक स्वच्छ भारत ही एक सशक्त भारत बन सकता है। कैडेटों ने आंतरिक स्वच्छता, उचित अपशिष्ट प्रबंधन, गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने और जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाने के महत्व पर भी ज़ोर दिया।

    इस अवसर पर बोलते हुए, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों या सरकार की ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई कि वे स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे, श्रमदान (स्वैच्छिक शारीरिक श्रम) के माध्यम से योगदान देंगे और न तो स्वयं गंदगी फैलाएँगे और न ही दूसरों को फैलाने देंगे।

    कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के गगनभेदी नारे के साथ हुआ। सेनानायक ए.के. सिंह, हवलदार रुद्र कुमार साहू सहित नवयुग कन्या महाविद्यालय की 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की बड़ी संख्या में कैडेटों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular