जयपुर। राजस्थान कॉलेज की प्रथम राज आर्म्ड स्क्वाड्रन एनसीसी यूनिट में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कैडेट्स की भर्ती 12 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 7 बजे से कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड में होगी।
यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राम मधुकर शर्मा ने बताया कि पिछले वर्षों से आर्म्ड यूनिट में एनसीसी कैडेट के रूप में भर्ती होना विद्यार्थियों की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित समय व स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ भर्ती प्रक्रिया में भाग लें।
एनसीसी ऑफिसर मेजर राजेश कुमार शर्मा के अनुसार, भर्ती में वही विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने इस सत्र में राजस्थान कॉलेज में बी.ए. प्रथम वर्ष में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिया है और जिनके पास फीस रसीद की फोटोकॉपी एवं मान्य फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, कॉलेज आईडी आदि) उपलब्ध हो।
भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी —
1.फिजिकल टेस्ट – 12 अगस्त, प्रातः 7 बजे से
2.लिखित परीक्षा
3.साक्षात्कार
अधिकारियों ने बताया कि एनसीसी कैडेट बनना न केवल अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करता है, बल्कि युवाओं को देश सेवा का अवसर भी प्रदान करता है। एनसीसी प्रशिक्षण से शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता और टीम भावना का विकास होता है। साथ ही, रक्षा सेवाओं में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एनसीसी प्रमाणपत्र एक अतिरिक्त योग्यता के रूप में सहायक साबित होता है।