Wednesday, July 30, 2025
More

    नेमिनाथ भगवान विधान मंडल समेत शिक्षण कार्यक्रम संपन्न

    नौ दिवसीय शिक्षण संस्कार शिविर का समापन

    लखनऊ। दिगम्बर जैन मंदिर चौक में श्री नेमिनाथ भगवान महामण्डल विधान कार्यक्रम समेत नौ दिवसीय शिक्षण संस्कार शिविर का समापन समारोह धूमधाम के साथ संपन्न कराया गया।

    यह भी पड़े-पंचायत -3 में अपनी भूमिका को लेकर बोली नीना गुप्ता-हमारे आस-पास मंजू देवी जैसी कई महिलाएं

    श्री 1008 नेमिनाथ भगवान दिगम्बर जैन मन्दिर, चूड़ी वाली गली चौक में श्री नेमिनाथ महामण्डल विधान पूजन कार्यक्रम की शुरुआत श्री जी के स्वर्ण कलश से अभिषेक के साथ शुरू हुई। जिसके पुण्यार्जक संजीव जैन रहे। श्री जी को पाण्डुशिला पर विराजमान करने का ‘सौभाग्य अशोक कुमार आनन्द जैन को मिला।

    यह भी पड़े-सीएम योगी के अपनेपन के भाव से विभोर हो गए श्रद्धालु  

    मुख्य मंगल कलश स्थापनकर्ता का सौभाग्य शोभा जैन

    सम्पूर्ण विधान के सौधर्म इन्द्र पुण्यार्जक, प्रथम शांतिधाराकर्ता एवं मुख्य मंगल कलश स्थापनकर्ता का सौभाग्य शोभा जैन, मनीष कुमार अमित कुमार जैन परिवार को मिला । द्वितीय शांतिधारा व ईशान इन्द्र एवं अखण्ड ज्योति स्थापनकर्ता पुण्यार्जक इन्द्रावती जैन परिवार रहा। श्री मण्डप पर अष्ट द्वव्य और श्रीफल (नारियल) अर्पण कर श्री नेमिप्रभु के गुणों की आराधना कर सभी प्राणियों के मध्य शान्ति की कामना की गयी।

    यह भी पड़े-तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनीं केकेआर टीम पर हुई करोड़ों रुपए की बारिश, जानें किसे क्या मिला  

    आरतीकर्ता स्वाती सीमा जैन रहीं

    आरतीकर्ता स्वाती सीमा जैन चौपाटयाँ रहीं। विभिन्न मंगल क्रियाओं में पारुल जैन, शारदा जैन, सलोनी जैन, ज्योति जैन, अंशु जैन, सुनीता जैन आदि ने पुण्य लाभ लिया । शिविर समापन कार्यक्रम में पं० अमन जी शास्त्री एवं पं०. आदर्श जी शास्त्री को समिति द्वारा पगड़ी, पटका व उपहार आदि द्वारा बहु‌मान किया गया । अलग-अलग परीक्षाओं में अमित जैन, रजनी जैन व राघवी जैन को प्रथम स्थान मिला।

    यह भी पड़े-देश में विद्युत ट्रांसमिशन लाइनों के विस्तार में उत्तर प्रदेश अव्वल  

    शिक्षण संस्कार शिविरों के माध्यम से धर्म प्रभावता

    दीपिका जैन और मोनिका को द्वितीय स्थान एवं आस्था जैन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी बच्चों को भी समिति द्वारा पुरस्कार और सर्टीफिकेट प्रदान किये गये । सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने ऐसा संकल्प किया कि आगे भी शिक्षण संस्कार शिविरों के माध्यम से धर्म प्रभावता का कार्य समिति करती रहेगी ।जिससे वर्तमान पीढ़ी सुसंस्कारित हो सके।

    यह भी पड़े-टाइगर श्रॉफ को मिला करण जौहर का सहारा, इस बड़ी फिल्म में करेंगे काम 

    कार्यक्रम में हर्ष जैन, अतिशय जैन, आस्था जैन, अक्षय जैन, सीमा जैन, अभिनन्दन जैन, सुषमा जैन, दिलीप जैन, अजय जैन, विकास जैन, अशोक जैन, अमित जैन, पुनीत जैन, उत्कर्ष जैन, सचिन जैन वअक्षत जैन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular