Tuesday, September 2, 2025
More

    नई दिल्ली-वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी जं.से होगी संचालित

    वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन मे परिवर्तन

    लखनऊ। बनारस-नई दिल्ली- बनारस (गाड़ी संख्या 22415/22416) वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन मे परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन वाराणसी जं. (कैंट) रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएगी।

    यह भी पड़े-हज ऑनलाइन आवेदन फार्म  भरे जाने  की अन्तिम तिथि 20 दिसंबर 

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे रेखा शर्मा ने बताया की पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस (BSBS) स्टेशन से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 22415/22416  बनारस-नई दिल्ली- बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रारंभिक /गंतव्य स्टेशन मे परिवर्तन किया गया है यह ट्रेन  नियमित रूप से उत्तर रेलवे के वाराणसी (BSB) स्टेशन से संचालित की जाएगी l

    यह भी पड़े-                  अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग (आईडीएल) 2023 का शुभारम्भ 

    बनारस के स्थान पर वाराणसी जं. (कैंट)

    दिनांक 20 दिसंबर से गाड़ी संख्या 22416 नई दिल्ली- बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गंतव्य स्टेशन बनारस के स्थान पर वाराणसी जं. (कैंट) एवं दिनांक 21दिसंबर  से गाड़ी संख्या 22415 बनारस-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रारंभिक स्टेशन बनारस के स्थान पर वाराणसी जं. (कैंट) निर्धारित किया गया है l

    यह भी पड़े-आगरा एवं मथुरा में शरू होगी एयर कनेक्टिविटी  

    21 दिसम्बर से वन्दे भारत ट्रेन की नियमित सेवा प्रत्येक मंगलवार (दोनों ओर) को छोड़ कर सप्ताह में 06 दिन चलेगी तथा गाड़ी संख्या 22415 वाराणसी जं.-नई दिल्ली वन्दे भारत वाराणसी जं. (कैंट) से सुबह 06:00 बजे पर प्रस्थान करेगी एवं प्रयागराज जं. पर इसका आगमन समय 07:30 एवं प्रस्थान समय 07:34  बजे रहेगा। कानपुर सेंट्रल स्टेशन  पर इसका आगमन 09:26 बजे एवं प्रस्थान 09:30 बजे होगा एवं यह गाड़ी उसी दिन पूर्वान्ह 14:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    यह भी पड़े-इजरायली तकनीक से तैयार हाइटेक नर्सरी से किसानों को होगा बड़ा लाभ 

    कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी

    वापसी में गाड़ी संख्या 22416 नई दिल्ली- वाराणसी जं.(कैंट) वन्दे भारत एक्सप्रेस सायंकाल 15:00 पर नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इसका आगमन 19:08 बजे एवं प्रस्थान 19:12 बजे रहेगा एवं प्रयागराज जं.पर इसका आगमन समय 21:11 एवं प्रस्थान समय 21:15 पर होगा तथा यह गाड़ी उसी दिन रात्रि 23:05 बजे पर बनारस पहुंचेगी।मार्ग में यह गाड़ी प्रयागराज जं.एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular