Saturday, August 30, 2025
More

    प्रशांत–अन्वेश और रवि की आतिशी पारी से नोएडा किंग्स की गोरखपुर लायंस पर 26 रन की जीत

    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कप्तान प्रशांत वीर ( 58 रन, तीन विकेट) अन्वेश चौधरी (63)  और रवि सिंह (68 ) के जबरदस्त अर्धशतकीय पारी की बदौलत यूपी टी20 लीग के 21वें मुकाबले में नोएडा किंग्स ने गोरखपुर लायंस को 26 रन से हराकर अंकतालिका में बड़ी छलांग लगाई।इस जीत के साथ नोएडा किंग्स 6 अंकों के साथ पाँचवें स्थान पर पहुँच गई है, जबकि कानपुर सुपरस्टार्स अब 4 अंकों के साथ सबसे नीचे खिसक गए हैं।

    बुधवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नोएडा किंग्स ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 248 रन ठोक डाले।

    किंग्स के सलामी बल्लेबाज अन्वेश चौधरी (63 रन, 40 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) और शिवम चौधरी (46 रन, 35 गेंद) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान प्रशांत वीर और रवि सिंह ने मिलकर गोरखपुर के गेंदबाजों पर कहर बरपाया।

    दोनों ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 40 गेंदों पर 110 रन जोड़े। रवि सिंह ने 24 गेंदों पर 68 रन ठोक दिए, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 283.33 रहा। कप्तान प्रशांत वीर ने 21 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। आखिरी 5 ओवरों में नोएडा ने 92 रन बटोरे और विशाल स्कोर खड़ा किया।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए गोरखपुर लायंस ने भी दमदार खेल दिखाया और 200 से ज्यादा रन बनाए। लेकिन आखिरकार 20 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन तक ही पहुँच सके।

      अक्षदीप नाथ ने 52 रन की कप्तानी पारी खेली

    कप्तान अक्षदीप नाथ ने 30 गेंदों पर 52 रन बनाए, जबकि भास्कर भारद्वाज ने 40 रन की पारी खेली। इसके बाद सौरभ यादव ने 10 गेंदों पर 30 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें लगातार तीन छक्के भी शामिल थे। हरदीप सिंह (24 रन, 7 गेंद) और प्रिंस यादव (30 रन, 16 गेंद) ने भी टीम को उम्मीद दी, लेकिन तेज़ी से विकेट गिरने के बाद गोरखपुर 26 रन पीछे रह गई।

    कप्तान प्रशांत वीर ने गेंदबाज़ी में भी कमाल किया और 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके। करण शर्मा ने 2/45 और अजय कुमार ने 2/26 लेकर टीम के को जीत दिला दी।

    संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

    नोएडा किंग्स – 248/2 (20 ओवर)

      (अन्वेश चौधरी 63, रवि सिंह 68, प्रशांत वीर 58\; सौरभ यादव 2/28).

     गोरखपुर लायंस – 222/8 (20 ओवर)

    (अक्षदीप नाथ 52, भास्कर भारद्वाज 40; प्रशांत वीर 3/38, करण शर्मा 2/45)।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular