Thursday, September 4, 2025
More

     हर मैच अब करो या मरो है,नए नियमों में रेफरी की भूमिका सबसे अहम बनी है : ई. प्रसाद राव

    • कश्मीर से कन्याकुमारी तक: पीकेएल का सबसे व्यापक रेफरी प्रशिक्षण कार्यक्रम

    विशाखापट्टनम ।  प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 के दौरान ‘कश्मीर से कन्याकुमारी’ तक आए अधिकारियों के एक समर्पित समूह ने 12 दिन का गहन प्रशिक्षण शिविर पूरा किया, जो कबड्डी में निर्णायकता (ऑफिशिएटिंग) में बड़े बदलाव का संकेत है।

    15 अगस्त से 27 अगस्त तक हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में 23 नए प्रतिभागियों का स्वागत किया गया, जिससे कुल अधिकारियों की संख्या 45 हो गई। इस तरह नए और अनुभवी रेफरीज़ का एक संतुलित मिश्रण तैयार हुआ। तमिलनाडु और महाराष्ट्र से चार-चार रेफरी चुने गए, जो लीग में निर्णायकता के प्रति देशव्यापी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    इस सीज़न कुछ नियमों और प्रारूपों में बदलाव के कारण हमने अधिकारियों की संख्या बढ़ाई है, पीकेएल के तकनीकी निदेशक ई. प्रसाद राव ने बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन संशोधनों ने प्रशिक्षण को और व्यापक बना दिया है। चयन प्रक्रिया भी कड़ी थी। ऑनलाइन प्रशिक्षण से शुरुआत हुई और फिर अंतिम समूह को आमने-सामने सत्रों के लिए बुलाया गया।

    इस प्रशिक्षण का केंद्रबिंदु पीकेएल का नया टाईब्रेकर प्रारूप रहा, जिसने हर मैच को अधिकारियों के लिए ‘करो या मरो’ स्थिति में बदल दिया है। अब हर मैच करो या मरो जैसा है। हर मैच का निर्णय टाईब्रेकर नियम से ही होगा, कबड्डी राव ने कहा, अधिकारियों की बढ़ी जिम्मेदारी पर ज़ोर देते हुए। टाईब्रेकर प्रारूप ने खेल में कई अहम बदलाव किए हैं। हर टीम को पाँच रेड मिलेंगी, खिलाड़ियों का आउट होना नहीं होगा और बॉक लाइन बोनस लाइन बन जाएगी।टाईब्रेकर में इतने सारे नियम बदल जाते हैं, राव ने दोहराया,इसलिए अधिकारियों की भूमिका बहुत-बहुत अहम हो गई है।

    राव ने कहा कि शिविर की पद्धति यह दर्शाती है कि पीकेएल अब सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि सटीकता-आधारित मनोरंजन का रूप ले चुका है। एक ही स्थान पर कई मैच होने से अधिकारियों को पूरी सटीकता के साथ फैसले लेने होते हैं। कब जाना है, कितनी जल्दी जानकारी इकट्ठा करनी है। सब कुछ समय और पद्धति से तय है। कृपया नीचे देखें पीकेएल सीज़न 12 के बुधवार, 3 सितंबर के मैचों का पूर्वावलोकन बुधवार का पहला मुकाबला पुनेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्ज़ के बीच होगा। पलटन अपनी लगातार दो जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, देवांक दलाल की कप्तानी वाली वॉरियर्ज़ टीम का प्रदर्शन डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ शानदार रहा था, जिससे यह मुकाबला कड़ा होगा।

    दूसरे मैच में यू मुम्बा और हरियाणा स्टीलर्स आमने-सामने होंगे। पिछला मैच वॉरियर्ज़ से हारने के बाद स्टीलर्स वापसी की कोशिश करेंगे। वहीं, यू मुम्बा अब तक अपराजित है और सुनील कुमार के अनुभव के दम पर लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी है।

    • प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर और JioHotstar पर शाम 7:30 बजे से उपलब्ध रहेगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular