बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की फिल्म ‘त्रिभंगा ऑनलाइन अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। काजोल ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान फैंस से बात की। इस दौरान काजोल ने अपनी अपकमिंग फिल्म और ऑनलाइन डेब्यू फिल्म त्रिभंगा के बारे में बताया है कि फिल्म के जनवरी में रिलीज किए जाने की उम्मीद है।
इसमें तीन अलग-अलग पीढ़ियों की महिलाएं एक ही घर में रह रही हैं। इसमें काजोल का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग है। फिल्म का निर्देशन अभिनेत्री रेणुका शहाणे कर रही हैं। फिल्म में तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी हैं।