जयपुर। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने आज से इस महीने के अंत तक राज्य में संगठित साइबर समर्थित वित्तीय अपराधों के बुनियादी ढांचों से मुकाबला कर उन्हें ध्वस्त करने के उद्देश्य से “ऑपरेशन साइबर शील्ड” अभियान शुरू किया गया है।
यह भी पढ़े –राजस्थान में वन अधिकारी एक लाख नब्बे हजार रुपये के साथ गिरफ्तार
पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के निर्देशन में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने, साइबर प्रकरणों व परिवादों के निस्तारण एवं प्रदेश के नागरिकों को साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से राज्य में 31 जनवरी तक यह विशेष साइबर अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़े –राइजिंग राजस्थान के तहत पर्यटन क्षेत्र में हुए एमओयू को सौ फीसदी धरातल पर उतरा जाए-उपमुख्यमंत्री
पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों के आपराधिक ग्राफ को ध्यान में रखकर एक महीने तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान 7 बिंदु निर्धारित किए गए हैं, जिस पर पूरे महीने सतत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए समस्त पुलिस रेंज व जिलों के उच्च अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
इन बिंदुओं पर होगी कार्रवाई
1. साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल व 1930 की शिकायतों और परिवादों का निस्तारण करना।
2. संदिग्ध सिम व आईएमईआई नंबरों की पहचान कर ब्लॉकिंग की कार्रवाई।
3. साइबर अपराधों के हॉट स्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर कार्रवाई करना।
4. साइबर अपराध में वांछित अभियुक्तों, स्टैंडिंग वारंटों, उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी।
5. गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल हैड़सेटों की बरामदगी कर पीड़ितों को लौटाने की कार्रवाई।
6. साइबर जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान।
7. साइबर अपराधियों का डेटाबेस तैयार करना।