रिर्पोट – सिद्धार्थ जैन
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदलता लेते हुए 26 बहनों के सिंदूर उजाड़ने वालों को समाप्त करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवाद के प्रशिक्षण केंद्र के साथ पाकिस्तान के एयरबेस को ध्वस्त करने का काम किया है। जबकि पाकिस्तान हमारे सीमावर्ती क्षेत्र के आम नागरिकों पर हमला कर रहा है। यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है, हमारी आबादी को टारगेट करना निंदनीय काम है। हमारी सेना की सुरक्षा और उनके मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता मंदिरों में प्रार्थना सभाएं भी करेंगे।
मदन राठौड़ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और आतंकियों को सबक सिखाने के लिए जारी रहेगा। भारत का लक्ष्य आतंकवाद और आतंकी प्रशिक्षण केंद्र है। उन्होंने कहा की आतंकवादी लगातार अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे रहे है, आज पूरा देश इन घटनाओं की आलोचना कर रहा है। इनमें पाकिस्तान के आम नागरिक भी आतंकवाद की आलोचना कर रहे है।
उनकने कहा की भारत कभी भी आम नागरिकों को परेशान नहीं किया जाता, जबकि पाकिस्तान हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों पर हमला कर रहा है, यह बहादुरी का काम नहीं है। बहादुरी का काम तो भारतीय सेना कर रही है जो आतंकवादियों के प्रशिक्षण को ध्वस्त कर रही है। उन्होंने कहा की हमारी सेना सीमा पर मुंह तोड़ जवाब दे रही है।