Tuesday, August 19, 2025
More

    भारतीय सेना में शामिल होने का मौका: पंजीकरण तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ी

    जयपुर। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए पंजीकरण तिथी को बढाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने वर्ष 2025-26 के लिए पहले पंजीकरण तिथि 12 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक थी।

    डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया की पंजीकरण के लिए जेसीओ/अन्य रैंक पर अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवर ट्रेडसमैन 10वी पास, अग्निवर ट्रेडसमैन 8वी पास, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला सेना पुलिस), सैनिक तकनीकी (नर्सिंग अस्सिस्टेंट / नर्सिंग अस्सिस्टेंट पशु चिकित्सक), सिपाही फार्मा, धार्मिक शिक्षक जूनियर कमीशन अधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी कैटरिंग, हवलदार सेना शिक्षा कोर और हवलदार (सर्वेयर स्वचालित मानचित्रकार) की श्रेणियों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।

    योग्य उम्मीदवार ज्वाइन इन्डियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से वांछित श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इन्डियन आर्मी पर अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा कर दिया है, उन्हें सामान्य प्रवेश परीक्षा जो अस्थायी रूप से जून 2025 (अनुमानित) को आयोजित की जाएगी ।

    जिसके लिए एडमिट कार्ड को सामान्य प्रवेश परीक्षा की तारीख से 10-15 दिन पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर अपलोड कर किया जाएगा। उन्होंने बताया की विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए, उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular