Sunday, August 31, 2025
More

    एपीटीसी सेंटर में एबीएसटी विषय पर अभिविन्यास एवं मॉक साक्षात्कार सत्रों का आयोजन

    जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक सेवा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्र (एपीटीसी) द्वारा एबीएसटी विषय के प्रथम चरण के अंतर्गत अभिविन्यास एवं मॉक साक्षात्कार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन केंद्र की निदेशक डॉ. निर्मला कुमारी मीणा एवं उपनिदेशक डॉ. दीपक कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ।

    इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को साक्षात्कार प्रक्रिया, उत्तर देने की रणनीतियों, व्यवहारिक कौशल एवं आत्मविश्वास निर्माण के क्षेत्र में प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों ने व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से छात्रों को साक्षात्कार की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।

    मॉक इंटरव्यू सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों से इंटरव्यू के अनुरूप प्रश्न पूछे गए, और प्रत्येक प्रतिभागी को उनके उत्तरों व प्रस्तुतीकरण के आधार पर विस्तृत फीडबैक दिया गया। इस प्रक्रिया ने छात्रों को आत्ममूल्यांकन करने एवं आवश्यक सुधार करने का अवसर प्रदान किया।

    कार्यक्रम में कुल 30 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। उन्होंने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक बताया। विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से उन्हें वास्तविक साक्षात्कार जैसे माहौल में अभ्यास करने का अवसर मिला, जिससे उनके आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।

    कार्यक्रम के अंत में केंद्र निदेशक डॉ. निर्मला मीणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को वरिष्ठ एवं अनुभवी प्रशिक्षकों से इंटरव्यू तकनीकों का गहन प्रशिक्षण मिला। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शीघ्र ही एबीएसटी विषय के द्वितीय चरण के मॉक साक्षात्कार भी प्रारंभ किए जाएंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को और अधिक लाभ मिल सके।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular