Tuesday, July 15, 2025
More

    महाराजा महाविद्यालय में नवप्रवेशी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

    रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन

    जयपुर। महाराजा महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर में नवप्रवेशित छात्रों के लिए सोमवार को एक भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रांगण में हुआ, जिसमें प्राचार्य, समस्त उप-प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, स्टाफ सदस्य, प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम की शुरुआत उप-प्राचार्य डॉ. सी.पी. सिंह द्वारा नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय की शिक्षण परंपरा, अनुशासन एवं गतिविधियों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत नए पाठ्यक्रम, क्रेडिट प्रणाली एवं बहुविषयक शिक्षण मॉडल पर विस्तृत जानकारी साझा की।

    मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफेसर जी.पी. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “नई शिक्षा नीति का उद्देश्य छात्रों को केवल ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि उन्हें विचारशील, रचनात्मक एवं आत्मनिर्भर नागरिक बनाना है।” उन्होंने छात्रों से महाविद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की अपील की।

    कार्यक्रम में अन्य उप-प्राचार्यों ने भी अपने विचार साझा करते हुए छात्रों को कॉलेज से जुड़ाव, अनुशासन, अवसरों एवं विकास के मार्ग पर प्रेरित किया।

    कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को महाविद्यालय की कार्यप्रणाली, पाठ्यक्रम और संसाधनों से अवगत कराना था, ताकि वे आगामी शैक्षणिक जीवन में बेहतर दिशा में आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम का समापन छात्रों की जिज्ञासाओं के समाधान के साथ हुआ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular