Monday, September 1, 2025
More

    आमजन को सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता-गजेन्द्र सिंह खींवसर

    जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आज अपने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और उनका तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार जनकल्याणकारी सोच के साथ एक से बढ़कर एक निर्णय ले रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि आमजन का जीवन स्तर बेहतर हो और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाई जाए।

    आमजन को बेहतर और सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

    चिकित्सा मंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आमजन को बेहतर और सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध ताके साथ काम कर रहा है। राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विभाग की ओर से ​मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों तक भी आमजन सुगमता के साथ जांच और उपचार प्राप्त कर सकें। जनसुनवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही आमजन से अपील की कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लें और आयुष्मान राजस्थान के संकल्प को साकार करने के पवित्र उद्देश्य में सहभागी बनें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular