लखनऊ/ भुवनेश्वर। उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और उनकी कौशल क्षमता में वृद्धि करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इसी कड़ी में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने ओडिशा के भुवनेश्वर में विश्व कौशल केंद्र,कौशल विकास संस्थान और केंद्रीय औजार कक्ष एवं प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया। इस दौरान,मंत्री ने इन संस्थानों में युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए चलाई जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया और उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही कौशल विकास केंद्र स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की।
अटल आवासीय विद्यालय देखने के लिए आमंत्रित
ओडिशा सरकार के श्रम एवं ईएसआई मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर मंत्री श्री राजभर का स्वागत किया। दोनों लोगों ने अपने-अपने राज्यों में अपने विभागों द्वारा की गई नई पहलों पर चर्चा की। अनिल राजभर ने गणेश राम सिंह खुंटिया को अटल आवासीय विद्यालय, रोज़गार मिशन, सभी रोज़गार गतिविधियों में महिलाओं को शामिल करने और हाल ही में संपन्न रोज़गार महाकुंभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गणेश राम सिंह खुंटिया को अटल आवासीय विद्यालय देखने के लिए आमंत्रित भी किया।
भारत का पहला और अपनी तरह का अनूठा प्रमुख कौशल संस्थान
इसके उपरान्त मंत्री ने विश्व कौशल केंद्र (World Skill Centre) का दौरा किया। विश्व कौशल केंद्र वैश्विक स्तर पर रोजगार योग्य युवाओं को तैयार करने वाला भारत का पहला और अपनी तरह का अनूठा प्रमुख कौशल संस्थान है। 18 मंजिली इस इमारत में 52 कौशल प्रयोगशालाएं हैं। टीम ने युवाओं को भवन निर्माण से संबंधित पहलुओं – लिफ्ट और एस्केलेटर संचालन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन,विद्युत प्रौद्योगिकी,एकीकृत भवन प्रबंधन आदि पर प्रशिक्षण देने के लिए कौशल प्रयोगशालाओं का दौरा किया है।
मेगा मॉडल कौशल संस्थान के रूप में विकसित
इसके उपरान्त टीम ने ‘कौशल विकास संस्थान’ (Skill Development Institute) का भ्रमण किया,जो भुवनेश्वर से लगभग 35 किमी दूर स्थित है। यह एक भारत सरकार का संगठन है और यह तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों द्वारा स्थापित भारत का पहला एसडीआई भी है। SDI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजन भौमिक ने टीम को विभिन्न सुविधाओं का दौरा कराया और प्रत्येक सुविधा में प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में बताया।
SDI-B को ‘युवाओं को कौशल प्रदान करने और आजीविका को बेहतर बनाने’ के एकमात्र उद्देश्य के साथ एक मेगा मॉडल कौशल संस्थान के रूप में विकसित किया गया है।
SDI-B में अग्रणी औद्योगिक संस्थाओं के साथ साझेदारी में उत्कृष्टता केंद्र
SDI-B में अग्रणी औद्योगिक संस्थाओं के साथ साझेदारी में उत्कृष्टता केंद्र हैं, जैसे औद्योगिक वेल्डिंग प्रौद्योगिकी में केम्पी, ऊर्जा प्रबंधन और स्वचालन में श्नाइडर, स्मार्ट विनिर्माण में सीमेंस, नेटवर्क अकादमी में सिस्को, आतिथ्य सेवाओं में टाटा स्ट्राइव और जल प्रबंधन और प्लंबिंग में LIXIL।
युवाओं को कौशल प्रदान करने में बहुत प्रभावी
मंत्री और उनके साथ आए अधिकारियों ने SDI की अधिकांश प्रयोगशालाओं का दौरा किया और पाया कि ये युवाओं को कौशल प्रदान करने में बहुत प्रभावी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और एसडीआई, भुवनेश्वर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का विचार रखा गया है ताकि उत्तर प्रदेश के युवाओं (पुरुष और महिला दोनों) को भुवनेश्वर स्थित एसडीआई द्वारा बैचों में प्रशिक्षित किया जा सके।
टीम का तीसरा भ्रमण भारत सरकार द्वारा स्थापित ‘केंद्रीय औजार कक्ष एवं प्रशिक्षण केंद्र’ (Central Tool Room & Training Centre) संस्थान का था। सीटीटीसी, सीएडी/सीएएम, टूल डिज़ाइन और निर्माण, टूल और डाई मेकिंग, सीएनसी प्रोग्रामिंग और मशीनिंग, मशीन रखरखाव,सीसीएनए,औद्योगिक स्वचालन,वीएलएसआई,हार्डवेयर और नेटवर्किंग प्रबंधन,आईटीआई (मशीनिस्ट/वेल्डर) आदि पर उद्योग-उन्मुख दीर्घकालिक और अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है।
सीटीटीसी के महाप्रबन्धक एल.राजशेखर ने मंत्री एवं अन्य अधिकारियों को विनिर्माण,अनुसंधान और संचालन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कराया तथा प्रत्येक सुविधा में गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान डॉ.एम.के. शन्मुगा सुन्दरम्, प्रमुख सचिव,श्रम एवं सेवायोजन विभाग तथा प्रमोद कुमार पुंडीर,अपर निदेशक सेवायोजन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।