Saturday, August 30, 2025
More

    दिल्ली में ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी का दबदबा, 7 स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीते

    लखनऊ। ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने दिल्ली में आयोजित तीसरी विजय कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण व 2 रजत सहित कुल नौ पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। चैंपियनशिप गत 23 से 24 अगस्त 2025 तक दिल्ली के साहेब सिंह सामुदायिक भवन, शालीमार बाग में आयोजित हुई।

    चैंपियनशिप में क्योरगी में यशस्वी गुप्ता ने कैडेट बालिका 35 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि कैडेट बालक 34 किग्रा में मृत्युंजय त्यागी ने स्वर्णिम चमक बिखेरी। वहीं विनायक राजवंश ने दोहरी चमक बिखेरते हुए सब जूनियर अंडर-18 किग्रा वर्ग में विनायक राजवंश ने स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत पूमसे में स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर उनके भाई दिव्य राजवंश ने अंडर-20 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता।

    वहीं अनुभव तिवारी ने अंडर-28 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा पूमसे इवेंट में आशुतोष मिश्रा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक और अनुभव तिवारी और दिव्य राजवंश ने रजत पदक अपने नाम किए।

    यह भी पढ़ें : कानपुर सुपरस्टार्स की पहली जीत दिलाने में कप्तान रिज़वी और बारिश की रही भूमिका

    पदक विजेता खिलाड़ी वर्तमान में ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी की आशियाना शाखा (जोनल पार्क स्थित योगा हाल) में आकांक्षा विश्वकर्मा एवं मास्टर अतुल यादव (ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व राष्ट्रीय निर्णायक) के मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं। मास्टर अतुल यादव ने बताया कि खिलाड़ियों ने पदकों की चमक बिखेर कर उत्तर प्रदेश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।

    यूनिक ताइक्वांडो अकादमी और शिवम ताइक्वांडो स्पोर्ट्स अकादमी, नई दिल्ली की देखरेख में आयोजित इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब जम्मू कश्मीर आदि टीमों के 370 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular