लखनऊ। ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने जयपुर (राजस्थान) में गत 19 से 20 जुलाई 2025 तक आयोजित आठवीं जयपुर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में 5 स्वर्ण, 2 रजत सहित सात पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
गत 19 से 20 जुलाई 2025 तक जयपुर स्थित अर्बन स्पोर्ट्स अकादमी के इंडोर हाल में आयोजित चैंपियनशिप में यशस्वी ने क्योरगी में कैडेट बालिका अंडर-35 किग्रा, मृत्युंजय त्यागी ने कैडेट बालक अंडर-34 किग्रा, नैंसी गौत्म ने सीनियर बालिका 49 किग्रा, अनुभव तिवारी ने सब जूनियर व्यक्तिगत पूमसे (अंडर-12 आयु वर्ग) और अक्षज वर्मा ने बालक कैडेट पूमसे में स्वर्णिम सफलता हासिल की।दूसरी ओर प्राची पाल ने क्योरगी जूनियर महिला अंडर- 42 किग्रा और आर्को चटर्जी ने बालक कैडेट पूमसे में रजत पदक जीते।
ये पदक विजेता खिलाड़ी वर्तमान समय में ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी की शाखा आशियाना स्थित जोनल पार्क शाखा में मास्टर अतुल यादव (ब्लैक बेल्ट तृतीय डॉन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व राष्ट्रीय निर्णायक) की देखरेख में आकांक्षा विश्वकर्मा से ताइक्वांडो का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। राजस्थान ताइक्वांडो संघ की देख-रेख में चैंप्स मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व जम्मू-कश्मीर आदि टीमों के 270 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।