Thursday, October 23, 2025
More

    एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया

    दुबई। निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान और फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 के सुपर चार चरण के ‘करो या मरो’ मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा। यह एशिया कप के इतिहास में पहली बार होगा जब ये दोनों धुरंधर टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस सत्र में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मैचों में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की है।

    पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 135 रन बनाए और जवाब में बांग्लादेश को नौ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया।

    पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (17 रन पर 3 विकेट) और हारिस रऊफ (3 सफलता) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि सईम अयूब ने दो और मोहम्मद नवाज ने एक विकेट लिया।

    बांग्लादेश के लिए शमीम हुसैन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को पार नहीं कर सका।

    इससे पहले, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती 12 ओवरों तक पाकिस्तान पर शिकंजा कसकर रखा। तस्कीन अहमद (28 रन पर 3 विकेट) ने अगुवाई की, इस दौरान उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 18 रन देकर 2 और महेदी हसन ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए। अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान (33 रन देकर 1 विकेट) सबसे महंगे साबित हुए।

    एक समय पाकिस्तान की टीम 11वें ओवर में 49 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और 100 रन तक भी पहुंचना मुश्किल लग रहा था। लेकिन, मोहम्मद हारिस (23 गेंद में 31), शाहीन (13 गेंद में 19) और नवाज (15 गेंद में 25) की उपयोगी पारियों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फहीम अशरफ (9 गेंद में 14) नाबाद रहे। पाकिस्तान आखिरी आठ ओवर में 80 रन जोड़ने में सफल रहा।

    136 रन के छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए शाहीन ने पहले ही ओवर में परवेज हुसैन इमॉन को शून्य पर आउट कर पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई।

    शानदार लय में चल रहे सैफ हसन ने कुछ बाउंड्री लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की, लेकिन पावरप्ले में बांग्लादेश 3 विकेट पर 36 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। इस दौरान तौहिद हृदय (5) और बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए महेदी भी आउट हुए। एक आसान रन आउट का मौका भी पाकिस्तान ने गंवा दिया था।

    स्पिनरों के आने के बाद रन गति बढ़ाने की कोशिश में नुरुल हसन (16) और कप्तान जाकीर अली (5) भी सस्ते में आउट हो गए। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे शमीम के शाहीन की गेंद पर आउट होते ही बांग्लादेश की उम्मीदें टूट गईं। हारिस रऊफ ने 18वें ओवर में दो और विकेट चटकाकर पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित कर दी।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular