Tuesday, July 15, 2025
More

    गांवों को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए 2 अक्टूबर से विशेष अभियान :पंचायती राज मंत्री

    रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन

    जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि स्वच्छ ग्राम राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आगामी 2 अक्टूबर से प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की और अधिकारियों को इसकी तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए।

    पंचायती राज मंत्री ने सोमवार को शासन सचिवालय स्थित पंचायती राज भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत में प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन पंचायतों में सफाई के टेंडर हो चुके हैं, वहां आगामी 1 अगस्त से नियमित सफाई शुरू हो जानी चाहिए। वहीं जिन स्थानों पर अभी टेंडर नहीं हुए हैं, वहां प्रक्रिया में तेजी लाकर शीघ्र टेंडर करवाए जाएं।

    उन्होंने चेतावनी दी कि टेंडर हो जाने के बावजूद अगर कहीं सफाई कार्य शुरू नहीं हुआ है, तो वहां जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायतों में अधिकारियों के निरीक्षण, फील्ड विजिट और रात्रि विश्राम की जानकारी भी ली और कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि कहीं गंदगी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

    बैठक में मंत्री ने विभागीय कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन और जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कार्यों में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    इस अवसर पर उन्होंने पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और वाटरशेड विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की निदेशक सलोनी खेमका, पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त सचिव बृजेश कुमार चंदोलिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular