लखनऊ। आगरा के पारस गुप्ता ने तनुज कोहली मेमोरियल नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। फाइनल में उन्होंने हरियाणा के दिग्विजय कादियान को 5-2 से हराया। यूपीबीएसए (उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन) के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में पारस ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और शानदार रणनीति व पॉटिंग के दम पर जीत हासिल की।
सेमीफाइनल में पारस ने हरियाणा के दिव्य शर्मा को 4-2 और दिग्विजय ने दिल्ली के लव कुकरेजा को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
समापन समारोह में यूपीबीएसए के अध्यक्ष कुश भार्गव और उपाध्यक्ष नितिन कोहली ने विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की। पारस ने इसे अपने करियर की अहम जीत बताते हुए कहा कि यह सफलता उन्हें भविष्य के टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।