जयपुर। जैन धर्म के पवित्र पर्यूषण पर्व और अनंत चर्तुदर्शी पर प्रदेशभर में नॉनवेज व अंडे की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए बताया कि 28 अगस्त (गुरुवार) को पर्यूषण पर्व और 6 सितंबर (शनिवार) को अनंत चर्तुदर्शी के अवसर पर बुचड़खाने, मटन-चिकन की दुकानें, कच्चा मांस बेचने वाले प्रतिष्ठान, अंडे की दुकानें और अंडे की रेहड़ियां पूरी तरह बंद रहेंगी।
अब तक केवल बुचड़खानों व नॉनवेज दुकानों पर ही पाबंदी लागू होती थी, लेकिन इस बार धार्मिक संगठनों की मांग पर सरकार ने अंडे बेचने वालों को भी इसमें शामिल किया है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार केवल जयपुर शहर में ही एक हजार से अधिक अंडे की दुकानें और रेहड़ियां संचालित होती हैं, जिन्हें इन दोनों दिनों में बंद रखना होगा।