लखनऊ। PM फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति के किसानों भुगतान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु भारत सरकार ने लॉन्च ऑफ डीजी क्लेम मॉड्यूल (Launch of Digi Claim Module) का शुभारम्भ किया। नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई इस बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खरीफ 2022 मौसम के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सहित 6 राज्यों के किसानों को PM फसल बीमा रूपए 1260.35 करोड़ क्षतिपूर्ति की धनराशि उनके बैंक खातों में फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से अन्तरित की गयी। इसमें उत्तर प्रदेश के 903336 कृषकों की रूपए 462.80 करोड़ की धनराशि भी सम्मिलित है। यह धनराशि फसल बीमा पर कराये गये क्रॉप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उपज के आधार पर दी गयी है।
ये भी पढ़ें : पशुपालन विभाग के 130 नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित
क्षति की सूचना देने का समय बढ़ाया
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आपदा की स्थिति में किसानों द्वारा व्यक्तिगत क्षति की सूचना जो 72 घंटे में दी जानी होती है, उसे बढ़ाकर 4 से 5 दिन किया जाय। असफल बुवाई के अन्तर्गत ग्रामपंचायत में 75 प्रतिशत क्षेत्र में बुवाई न होने के कारण क्षतिपूर्ति दिये जाने का प्राविधान है, उसे घटाकर यदि 60 प्रतिशत कर दिया जाय तो अधिक कृषकों को लाभ मिलेगा और योजना में कृषकों की भागीदारी एवं विश्वसनीयता बढ़ेगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी प्रदेश सरकार के प्रयासों से 2 लाख 28 हजार किसानों को 134 करोड़ की धनराशि मिल चुकी थी यूपी में 11 लाख 31 हजार 336 किसानों के खातों में 596 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि बेमौसम बारिश या सूखा के प्रभाव से जो नुकसान हुआ था, उसी संदर्भ में किसान के खातों में पहुंच चुकी है.