Saturday, July 12, 2025
More

    खिलाड़ियों को मिला बेहतरीन मंच, ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल शिविर का समापन

    लखनऊ। हैंडबॉल के उभरते हुए खिलाड़ियों के निखार के उद्देश्य आयोजित ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को किया गया।जिला हैंडबॉल संघ लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित 20 दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच मो.तौहीद व सहायक कोच सोनू कुमार ने 40 खिलाड़ियों को तकनीकी व शारीरिक कौशल का गहन प्रशिक्षण दिया।

    शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथिगण लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डा.अतुल सिन्हा व जिला हैंडबॉल संघ लखनऊ के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा अन्नू ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

    इस दौरान हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने प्रेषित शुभकामना संदेश में शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर शिविर में शामिल अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लखनऊ की शिवानी को झांसी के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुरेश बोनकर ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

    समारोह में लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डॉ सुमंत पांडेय, अमेठी के उपक्रीड़ाधिकारी मुशर्रफ खान, अमेठी जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव, खेल प्रमोटर प्रांजल तिवारी, जौनपुर के टीडी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा.शेखर सिंह एवं जिम्नास्टिक कोच रविकांत यादव सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular