Wednesday, October 22, 2025
More

    भारत ए व ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों ने इकाना में जमकर बहाया पसीना,मुकाबला 16 सितंबर से

    लखनऊ,खेल संवाददाता। हाल ही में समाप्त हुई यूपी टी-20 लीग के बाद अब इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम एक और रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार है। मंगलवार से भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमों के बीच दो चार दिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 16 से 19 सितंबर तक जबकि दूसरा मुकाबला 23 से 26 सितंबर तक खेला जायेगा।

    शनिवार को इकाना के ग्राउंड बी पर अभ्यास करते कप्तान श्रेयस,आयुश बदोनी और धुुव जुरेल।

    शुक्रवार को भारतीय टीम ए लखनऊ पहुंची और शनिवार को इकाना स्टेडियम के ग्राउंड बी में जमकर अभ्यास किया। टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं। उन्होंने अभ्यास सत्र की शुरुआत स्टेडियम का चक्कर लगाकर की, इसके बाद नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उनकी फिटनेस और लय पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
    उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान और विकेटकीपर नियुक्त किया गया है। उन्होंने भी विकेट के पीछे और बल्ले से अच्छी तैयारी की। घरेलू मैदान पर खेलना उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।

    इकाना स्टेडियम में अभ्यास करता ऑस्ट्रलियाई खिलाई।

    टीम के अन्य खिलाड़ी जैसे देवदत्त पडिक्कल,हर्ष दुबे,आयुष बदोनी, नीतिश कुमार रेड्डी,तनुश कोटियन,प्रसिद्ध कृष्णा,गुरनूर बरार, खलील अहमद,मानव सुथार और यश ठाकुर ने भी नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। सभी खिलाड़ी 16 सितंबर से शुरू होने वाले पहले मैच से पहले खुद को बेहतर साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वहीं शाम को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों इकाना स्टेडयम ने भी अभ्यास किया।

    इस मौके पर बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने बताया कि, टीम का मनोबल ऊंचा है और खिलाड़ी पूरी तरह फिट और उत्साहित हैं। लखनऊ की मेजबानी में बेहतरीन माहौल है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को भी उच्च स्तर का क्रिकेट देखने को मिलेगा। यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है खुद को साबित करने का। यह सीरीज न केवल खिलाड़ियों के लिए चयनकर्ताओं के सामने खुद को साबित करने का मौका है, बल्कि घरेलू दर्शकों के लिए भी क्रिकेट का शानदार अनुभव होगा।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular