Sunday, November 16, 2025
More

    खनन कर रहे जेसीबी व डम्फर को पुलिस ने किया सीज 

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ । बुधवार की आधी रात निगोहां में पुलिस ने खनन कर रहे जेसीबी व डम्फर को पकड़कर सीज कर दिया। वही ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से अवैध खनन दिन रात चल रहा था। बुधवार सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई निगोहां पुलिस ने डम्फर और जेसीबी को पकड़कर सीज कर दिया है।
    निगोहां थाना इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब दो बजे सूचना मिली कि निगोहां के उतरांवा में खनन कर डंपरों से मिट्टी ले जाई जा रही।इसकी सूचना पर जब मौके पर पहुचे तो मौके से एक जेसीबी और एक डम्फर पकड़े मिला।वही अन्य डम्फर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।मौके पर खनन का कोई परमीशन चालक नहीं दिखा पाए।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular