Wednesday, October 22, 2025
More

    बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया : यूपी के प्रमोद कुमार महासचिव, अजय सिंह तीसरी बार बने अध्यक्ष

    नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज़ी में बड़े बदलाव की दस्तक के तौर पर हुए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के चुनावों में अजय सिंह को तीसरी बार अध्यक्ष चुन लिया गया, वहीं उत्तर प्रदेश के प्रमोद कुमार महासचिव पद पर निर्वाचित हुए।इन चुनावों ने भारतीय मुक्केबाज़ी प्रशासन के भविष्य को स्पष्ट कर दिया है और एक मज़बूत नेतृत्व टीम को कमान मिल गई है।

    अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अजय सिंह ने जबरदस्त जीत दर्ज की। उन्होंने 66 में से 40 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जसलाल प्रधान को 26 वोट मिले। यह परिणाम राज्य संघों के भरोसे और उनके नेतृत्व में भारतीय मुक्केबाज़ी की उपलब्धियों पर मुहर है।

    वहीं महासचिव पद के लिए हुए चुनावों में यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की जिन्होंने पूर्व कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह को 36-30 से हराया। प्रमोद कुमार घरेलू राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सुचारू आयोजन के लिए जाने जाते हैं।

    वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में पोन बास्करन को 28 वोट मिले और उन्होंने अनिल कुमार बोहीदार तथा आर. गोपू को पछाड़ते हुए जीत हासिल की।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular