जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की सुरेख दीर्घा में 77 वर्षीय कलाकार प्रताप कुमार भाटिया की ओर से आयोजित स्केच आर्ट एग्जिबिशन का रविवार को समापन हुआ। अंतिम दिन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीषा अरोड़ा, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त निधि सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। तीन दिन हर उम्र के कला प्रेमी एग्जिबिशन में पहुंचे और भाटिया के आर्ट वर्क को सराहा।
प्रदर्शनी में 100 से अधिक स्केच प्रदर्शित किए गए थे। इनमें भगवान गणेश, राधा-कृष्ण व श्रीनाथजी, ह्यूमन मूड, पुरातात्विक स्मारक, विश्व की मशहूर हस्तियों के जीवंत स्केच शामिल रहे। पेशे से इंजीनियर प्रताप कुमार भाटिया बहुमुखी प्रतिभा के धनी है वे वर्तमान में बतौर सर्वेअर लॉस असेसर भी काम कर रहे हैं।
भाटिया रोड सेफ्टी लाइन संस्था के फाउंडर सेक्रेटरी है और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता भी फैला रहे हैं। स्टांप कलेक्शन और समाज सेवा के लिए भी उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। भाटिया ने बताया कि जल्द ही वे रेयर बर्ड्स, भगवान शंकर और वाइल्ड लाइफ से जुड़े स्केच की प्रदर्शनी आयोजित करेंगे।