Thursday, October 23, 2025
More

    खेलो इंडिया गेम्स के स्कीट मिक्स में प्र प्रताप सिंह ने लगायी गोल्डन हैट्रिक

    • स्कीट मिक्स में स्वर्ण पदक विजेता प्रताप सिंह
    • गन से लगाव बचपन से था जो शौक बना और फिर जनून  प्रताप सिंह

    गौतमबुद्ध नगर । कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स , उत्तर प्रदेश 2022” में स्कीट मिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्र प्रताप सिंह एक दिन पहले व्यक्तिगत श्रेणी में मंगलवार को इन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। सबसे बड़ी बात यह है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इन्होंने स्कीट मिक्स टीम में लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता है और वह भी अपनी साथी परिनाज धालीवाल के साथ।

    प्र प्रताप सिंह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश2022 में पंजाब यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह बताते हैं कि पंजाब के युवाओं का गन के प्रति लगाव सामन्य सी बात है और उनका भी लगाव रहा है। ऐसे में जब स्पोर्ट्स में भाग्य आजमाने की बात आई तो उन्होंने गन को चुना और इस तरह से वह निशानेबाजी करने लगे। उनका मानना है कि इस खेल ( निशानेबाजी) में एक्सपोजर ज्यादा है अन्य खेलों के मामले में। क्रिकेट को छोड़कर।

     

     

    निशानेबाजी में नए नियम के लागू होने को खिलाड़ियों के लिए बेहतर मान रहे हैं। इससे खिलाड़ियों को गन की गोली बच जाती है। जो कि काफी महंगी होती है।प्र प्रताप सिंह की नजर भी ओलंपिक पदक पर है। पर उससे पहले वह एशियन गेम्स और अंतरराष्ट्रीय खेलो की तैयारी कर रहे हैं।

    खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, उत्तर प्रदेश 2022 के आयोजन के लिए वह उत्तर प्रदेश सरकार और इस खेल में आये प्रतिभागियों के रहने खाने और यातायात की व्यवस्था करने के लिए आयोजकों का आभार जता रहे हैं।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular