Friday, July 18, 2025
More

    गर्भवती महिला को दबंगों ने जमकर पीटा,हालत नाजुक

    लखनऊ। मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मधवापुर में दबंगों ने किसान की जमीन पर खड़े यूके लिपटिस के जबरन काट लिए विरोध करने पर दबंगों ने किसान व इसके परिवार को जमकर पीट दिया। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस एनसीआर दर्ज कर मामले को जांच कर रही है।

    यह भी पड़े- लाइनमैन की मौत पर शव रखकर एक्ससीएन कार्यालय पर किया प्रदर्शन

    मिली जानकारी के अनुसार मधवापुर निवासी राजू ने गांव के ही कमलेश पुत्र पग्गल से अपनी जमीन बेची थी । ग्रामीणों के अनुसार पेड़ काटने को लेकर यह विवाद हुआ है।पीड़ित किसान राजू की गर्भवती बहू आरती को मधवापुर गांव के कमलेश, मुन्ना, अंकेश, सचिन, राज व कमलेश और मुन्ना की पत्नियों ने गर्भवती महिला को ने लात घूंसो से जमकर पीटा।

    यह भी पड़े- परिवहन निगम में सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत दिया जा रहा है प्रशिक्षण

    जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राजू व राजू की पत्नी को दबंगों ने जमकर पीटा। जिससे राजू की पत्नी के पैर में भी चोट आई है। परिजन घायलों को सीएचसी ले गए वहां पर गर्भवती महिला आरती की गंभीर हालत को देखकर लोक बंधु अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular