Saturday, June 14, 2025
More

    प्रधानमंत्री ने देश के 103 पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल किया उद्घाटन

    बीकानेर के देशनोक समेत राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प, बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन की दी सौगात

    रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन

    जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर जिले के देशनोक में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन की भी सौगात दी। उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

    अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में एक लाख करोड़ रुपए की लागत से 1 हज़ार 300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसी क्रम में पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों में राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशन देशनोक, गोगामेड़ी, बूंदी, माण्डलगढ़, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ शामिल हैं। हर स्टेशन के विकास में विरासत भी-विकास भी के मूलमंत्र के आधार पर स्थानीय वास्तुकला एवं संस्कृति से प्रेरित निर्माण के साथ ही आधुनिक सुविधाओं का समायोजन किया गया हैं। उद्घाटन के दौरान इन स्टेशनों पर भी समारोह आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन व स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बच्चों से भी मिले। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग्स की सराहना की। प्रधानमंत्री ने स्टेशन परिसर में शहीदों के सम्मान में प्रदर्शनी गैलेरी का भी अवलोकन किया।

    राज्य सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में बुनियादी ढांचे, संपर्क सुविधा, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए राजस्थान में 25 महत्वपूर्ण राज्य सरकार की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन और रखरखाव के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है। कार्यक्रम के तहत आगे विस्तार में अतिरिक्त 900 किलोमीटर नए राजमार्ग का भी निर्माण किया जाएगा।

    प्रधानमंत्री ने बीकानेर और उदयपुर में भी बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन किया जो राज्य में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। झुंझुनू जिले में ग्रामीण जलापूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना, अमृत 2.0 के अंतर्गत पाली जिले के सात शहरों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन सहित क्षेत्र में विभिन्न जल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।

    इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

    जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया प्रधानमंत्री का अभिनंदन
    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक दिवसीय बीकानेर यात्रा के तहत नाल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू, एओसी नाल एयरफोर्स स्टेशन एयर कोमोडोर अमित कुमार बुद्धवार, सांसद सीपी जोशी, राज्य किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल, ज्योति मिर्धा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, अरूण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक अशोक परनामी, अभिषेक मटोरिया सहित अर्जुन पुरस्कार विजेता देवेन्द्र झाझडिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular