Thursday, November 13, 2025
More

    भूटान से लौटे प्रधानमंत्री मोदी एलएनजेपी अस्पताल में दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से की मुलाकात

    नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा से भारत लौट आए। राजधानी पहुंचते ही उन्होंने सीधे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल जाकर सोमवार को हुए लाल किले के पास विस्फोट में घायल लोगों से मुलाकात की।


    अस्पताल में घायलों का हालचाल लेते हुए प्रधानमंत्री ने चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री की घायलों से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे मरीजों और उनके परिजनों से बात करते दिखाई दे रहे हैं।

    बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने घायलों के प्रति संवेदना और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान दिल्ली के वरिष्ठ प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे।पीएम मोदी आज शाम 5:30 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी  की बैठक में शामिल होंगे।

    यह बैठक दिल्ली विस्फोट के बाद बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी देश की सुरक्षा समीक्षा और आगे की कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular