लखनऊ। चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में आयोजित एकदिवसीय डे-नाइट मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच में पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) ने स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट (एसपीएमयू), नेशनल हेल्थ मिशन को छह विकेट से दी मात।
पीएसआई इंडिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। एसपीएमयू की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 118 रन बनाए। टीम से गौरव सहगल ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली, जबकि सुमित ने 23 और अरुण ने 17 रन का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में पीएसआई इंडिया की ओर से आदित्य ने 2 विकेट लिए, जबकि दीपक और अमित को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य के जवाब में उतरी पीएसआई इंडिया की टीम ने 18वें ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। पीएसआई के कप्तान अमित ने नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उनके साथ श्याम ने 33 और अनिल ने नाबाद 12 रन बनाए। एसपीएमयू की ओर से गेंदबाज़ी में सतीश ने 2 विकेट लिए, जबकि कप्तान डॉ. अम्बुज श्रीवास्तव और राकेश वर्मा को 1-1 सफलता मिली।
पीएसआई इंडिया के कप्तान अमित कुमार को प्लेयर ऑफ़ द मैच, एसपीएमयू के सतीश को बेस्ट बॉलर और गौरव सहगल को बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया। मौके पर एसपीएमयू की ओर से डॉ. अबू तलहा, डॉ. सूर्यांशु ओझा समेत विभिन्न अनुभागों के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पीएसआई इंडिया के अनिल द्विवेदी ने किया।