Wednesday, October 22, 2025
More

    लखनऊ को इकाना में हराकर गए पंजाब किंग्स,सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए कप्तान पंत

    • पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को घर में 8 विकेट से हराया, अंक तालिका में जबरदस्त उछाल

    लखनऊ। आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त दी।घरेलू मैदान पर हार के बाद सोशल मीडिया पर कप्तान पंत को जमकर ट्रोल किया गया।

    लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। टीम की ओर से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। पंजाब ने इस लक्ष्य को महज 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    प्रभसिमरन और अय्यर ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई

    पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर जहीर खान को भी यह सलाह दी कि इन खिलाड़ियों को और अच्छी ट्रेनिंग दी जाए।

    उन्होंने 34 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई।

    इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे नेहल वढ़ेरा ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 25 गेंदों में 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब ने लखनऊ को किसी भी मोर्चे पर वापसी का मौका नहीं दिया।

    अंक तालिका में बदलाव, पंजाब को बड़ा फायदा

    इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, बेहतर नेट रनरेट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी भी टॉप पर बना हुआ है। पंजाब की इस धमाकेदार जीत के चलते दिल्ली कैपिटल्स तीसरे स्थान पर खिसक गई है, जबकि गुजरात टाइटंस चौथे स्थान पर मौजूद है।

    लखनऊ सुपर जायंट्स को इस हार से बड़ा झटका लगा और टीम अब छठे स्थान पर लुढ़क गई। वहीं, राजस्थान रॉयल्स नौवें और कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे निचले पायदान पर बने हुए हैं। वहीं,पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी उम्दा जीत से आईपीएल 2025 की अंक तालिका और भी रोमांचक हो गई है। पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी गहराई और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ प्लेऑफ की दावेदारी भी मजबूत कर रहा है।

    सोशल मीडिया पर पंत को ’27 करोड़ का फ्रॉड’ बताकर निकोलस को कप्तान बनाने की मांग

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular