Friday, July 18, 2025
More

    राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा क्वालिटी कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन

    जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में क्वालिटी कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन किया जाएगा। कॉनक्लेव में अस्पतालों के कुशल संचालन और गुणवत्ता मानकों को बेहतर बनाए रखने के लिए देशभर के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों के मैनेजमेंट से जुड़े विशेषज्ञ इसमें विचार विमर्श करेंगे। 5 जनवरी को सीके बिरला अस्पताल की ओर से आयोजित किए जाने वाले क्वालिटी कॉनक्लेव का उद्देश्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

    मरीजों के लिए होगा सुरक्षित माहौल

    सीके बिरला अस्पताल के सीईओ विपुल जैन ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम सहयोग, घटना रिपोर्टिंग को प्राथमिकता, लीएन प्रिंसिपल्स के उपयोग, अस्पतालों में स्थिरता और डेटा के माध्यम से प्रदर्शन सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट अनुभव सुखवानी और मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. सुहासिनी जैन ने बताया की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुधार और मरीजों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने की दिशा में यह कॉनक्लेव एक महत्वपूर्ण कदम है।

    वहीं मेडिकल सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. समीर सिंह, क्वालिटी हेड डॉ. कीर्ति ताम्बी और काहो के स्टेट चेयरपर्सन डॉ. निहार भाटिया ने कहा कि यह कॉनक्लेव अस्पतालों में नवीन तकनीकों के उपयोग और स्थिरता के लिए नए समाधानों को लागू करने जैसे विषयों पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

    देशभर से विशेषज्ञ और प्रोफेशनल्स लेंगे हिस्सा

    कार्यक्रम में देशभर से स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ, प्रशासक और प्रोफेशनल्स भाग लेंगे। प्रमुख वक्ताओं में सीएएचओ के सचिव जनरल डॉ. लल्लू जोसेफ, वोकहार्ट हॉस्पिटल्स मुंबई के सीईओ डॉ. पराग रिंदानी, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से डॉ. ईशा अरोड़ा, एपेक्स हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ. शीनू झवार और राजस्थान हॉस्पिटल्स के ग्रुप सीईओ डॉ. सवरेश अग्रवाल शामिल होंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular