Wednesday, October 22, 2025
More

    IPL के प्रदर्शन से 15 माह बाद रहाणे की टीम इंडिया में वापसी

    मुंबई। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में लगभग 15 महीने बाद वापसी हुई है। बीसीसीआई ने मंगलवार को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम घोषित कर दिया है। फाइनल मुकाबला 7 जून को इंग्लैंड के ‘द ओवल’ मैदान में खेला जायेगा।

    34 वर्षीय रहाणे को दक्षिण अफ्रीका के 2021-22 दौरे के बाद टीम से खराब फॉर्म की वजह से हटा दिया गया था। हालांकि मौजूदा आईपीएल-2023 में रहाणे का बल्ला खूब चल रहा है, जिससे टीम इंडिया में आने का ईनाम मिला।रणजी ट्रॉफी 2022-23 में रहाणे मुंबई की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

    उन्होंने 57.63 की औसत से 634 रन बनाए थे। इसमें दो शतक शामिल थे। हालांकि, इस प्रदर्शन के बावजूद मुंबई की टीम नॉकआउट में जगह नहीं बना सकी थी। हालांकि, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए रहाणे अभी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 199.04 की स्ट्राइक-रेट से पांच पारियों में 209 रन बनाए हैं।

    भारत की टेस्ट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular