- भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 से 2025 तक लगातार 10 टेस्ट श्रृंखलाएं जीती हैं।
नयी दिल्ली। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (नाबाद 58) की संयमित लेकिन निर्णायक अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इस जीत के साथ ही कप्तान शुभमन गिल ने अपने नेतृत्व में पहली टेस्ट श्रृंखला जीत दर्ज की, जो भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय है।
फ़िरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस टेस्ट में भारत ने जीत के लिए मिले 121 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन अपनी पारी एक विकेट पर 63 रन से आगे बढ़ाई। मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 58 रनों की आवश्यकता थी, जिसे उन्होंने 35.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 124 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया।
That winning feeling 🤗#TeamIndia Captain Shubman Gill receives the @IDFCFirstBank Trophy from BCCI Vice President Mr. Rajeev Shukla 🏆👏#INDvWI | @ShuklaRajiv | @ShubmanGill pic.twitter.com/z92EYl7ed7
— BCCI (@BCCI) October 14, 2025
लक्ष्य का पीछा करते हुए, राहुल ने अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने 58 रन की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए और साई सुदर्शन (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि, शुभमन गिल (13) और साई सुदर्शन ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए, लेकिन ध्रुव जुरेल (नाबाद 6) ने राहुल का साथ देते हुए जीत की औपचारिकता पूरी की।
विशाल बढ़त और कैरेबियाई संघर्ष
इससे पहले, भारत ने यशस्वी जायसवाल (175) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 129) के शानदार शतकों की मदद से अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में, वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 248 रन बनाकर फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुई। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल (115) और शाई होप (103) की शतकीय पारियों और उनके बीच 177 रन की साझेदारी की बदौलत जोरदार संघर्ष किया और 390 रन बनाकर मैच को पांचवें दिन तक खींचा।
गेंदबाजों का दबदबा और कप्तान का बयान
भारतीय गेंदबाजों ने पूरी श्रृंखला में विपक्षी टीम के सभी 40 विकेट चटकाए, जो भारतीय टीम की घरेलू धरती पर श्रेष्ठता की पुष्टि करता है। इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी (आठ विकेट, जिसमें पहली पारी के पांच विकेट शामिल हैं) के लिए बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला।
जीत के बाद, कप्तान शुभमन गिल ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं इस टीम का प्रबंधन करने का आदी हो रहा हूं। कभी-कभी आपको साहसिक निर्णय लेने पड़ते हैं।
रोस्टन चेज की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने यह श्रृंखला गंवा दी है, जिससे वह कप्तान के रूप में अपने पहले पांच टेस्ट मैच हारने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे कप्तान बन गए हैं। चेज ने मैच के बाद कहा कि इस अंतिम टेस्ट को एक मानदंड के रूप में उपयोग करना होगा और आगे सुधार करना होगा। भारतीय टीम अब अपनी अगली चुनौती के लिए तैयार है, जहां उनकी असली परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में होगी। इस जीत ने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की तालिका में भी महत्वपूर्ण अंक दिलाए हैं।
