लखनऊ। राजभवन में वायुसेना स्टेशन मैमोरा तथा राजभवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रोमांच से भरे इस मैच में राजभवन की टीम विजेता रही। 12-12 ओवर के मैच में राजभवन की टीम ने टॉस जीता तथा फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने आई वायुसेना की टीम ने कप्तान सचिन की लीडरशिप में 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाये। जिसके जबाब में राजभवन की टीम ने 49 रनों के लक्ष्य को पूरा करते हुए 11वें ओवर में मात्र 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। जहाँ एक ओर राजभवन टीम के कप्तान तथा विकेट कीपर अशोक देसाई ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ फील्डर का खिताब जीता ।
वहीं प्रभाकर पाण्डेय सर्वाधिक 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द बने।दूसरी ओर राजभवन की तरफ से वरूण कुमार ने सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाया। सभी खिलाड़ियों ने मैच में पूरे उत्साह तथा जोश के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास किया। उत्साह एवं रोमांच से भरे मैच में खेल मैनेजर और कमेंटेटर जमाल सिद्धीकी तथा नीरज कुमार की कमेंट्री ने खिलाड़ियों के जोश को और अधिक बढ़ाने का काम किया।
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , विशेष कार्याधिकारी शिक्षा पंकज जॉनी, गीता देसाई, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अजय त्रिपाठी सहित राजभवन के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।