Wednesday, October 22, 2025
More

    राजस्थानः बीएसएफ ने 15 करोड़ रुपये मूल्य की तीन किलो हेरोइन की जब्त

    रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन

    जयपुर। बीकानेर में सेक्टर हेडक्वार्टर सीमा सुरक्षा बल बीकानेर इंटेलिजेंस ब्रांच की पुख्ता सूचना के आधार पर पंद्रह करोड़ रुपये की तीन किलो हेरोइन जब्त की गई है। इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर शुक्रवार काे 12 केएनडी ग्राम के चक्र 3 केएनएम में सीमा सुरक्षा बल द्वारा अतिरिक्त गश्त बढ़ाई गई, जिससे तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।

    डीआईजी इंटेलीजेंस जोधपुर विदुर भारद्वाज के दिशा-निर्देश पर उप समादेष्टा इंटेलिजेंस महेश चंद जाट, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, दीपक कुमार एवं उनकी टीम ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान 3 केएनएम इलाके में एक येलो पैकेट में तीन किलो हेरोइन बरामद हुई जिसकी अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत पंद्रह करोड़ रुपये है।

    उप समादेष्टा इंटेलिजेंस महेश चंद जाट ने बताया की बीएसएफ इंटेलीजेंस, बीकानेर बॉर्डर एरिया में बहुत सतर्कता से काम रही है ताकि इस क्षेत्र को नशा और अपराध मुक्त बनाया जा सके।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular