Saturday, July 19, 2025
More

    राजीव कुमार बने अपर मण्डल रेल प्रबंधक

    लखनऊ। राजीव कुमार ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0),का पद भार ग्रहण किया है। इसके पूर्व वह उप मुख्य संरक्षा आयुक्त/सामान्य के पद पर लखनऊ में कार्यरत थे।

    यह भी पड़े-मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ चुनाव में कपिल सिंह निर्विरोध निर्वाचित
    राजीव कुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय, पटना से तथा बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रॉची से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/सिविल में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वर्ष1995 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसई) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आए।

    यह भी पड़े- एडीजी से लेकर थानेदार तक को देना होगा एक-एक दिन का हिसाब

    जिनकी प्रथम नियुक्ति पूर्वाेत्तर सीमान्त रेलवे में सहायक मण्डल इंजीनियर के पद पर हुई थी। अपने कार्यकाल के दौरान आपने वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम/लखनऊ, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/इंजीनियरिंग/गोरखपुर तथा निदेशक/ट्रैक/आरडीएसओ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

    यह भी पड़े-बैंक में लागू की गई ‘मृतक ऋणी सदस्यों की ऋण मोचन योजना’
    जिनको रेल प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है,जिन्होने मलेशिया एवं सिंगापुर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘एडवान्स मैनेजमेन्ट प्रोग्राम’ तथा अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया। जिनको विभिन्न विषयों की पुस्तकों को पढ़ने में विशेष रूचि है तथा खेलों में क्रिकेट एवं बैडमिण्टन खेलना प्रसन्द है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular