Tuesday, September 2, 2025
More

    मॉडर्न पूजा पद्धति को लेकर ’अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा’ पुस्तक के तृतीय संस्करण का विमोचन

    लखनऊ। गुरू व्यास पूर्णिमा के अवसर पर ’अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा’ नामक पुस्तक के तृतीय संस्करण का विमोचन लोकभवन मीडिया सेंटर में किया गया।
    विमोचन के अवसर पर पुस्तक के लेखक उप निदेशक सूचना अयोध्या मंडल अयोध्या/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लोक भवन डॉ० मुरली धर सिंह (शास्त्री) ने बताया की ’अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा’ पुस्तक के तृतीय संस्करण में महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें मॉडर्न पूजा पद्धति के विशेष अंक, योगभ्यास, महत्वपूर्ण आरती, स्त्रोत आदि के साथ इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की जन्मकुंडली का वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया है।

    यह भी पड़े-http://www.morningpoint.in/release-of-a-book-giving-scientific-analysis-of-horoscope-of-prime-minister-and-chief-minister/

    जिसमें योगी जी को मोदी जी का नैसर्गिक उत्तराधिकारी बताया गया है। इसके साथ ही इस पुस्तक में अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर का लोकार्पण 17 जनवरी से 24 जनवरी 2024 में होने को केंद्र बताते हुए अयोध्या के विकास हेतु अयोध्या विकास विजन 2047 के नाम पर मुख्यमंत्री की नियमित समीक्षा एवं कार्यवाही दी गयी है।

    यह भी पड़े-खुद का कारोबार खड़ा करें, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र दिलाएगा ऋण

    यह पुस्तक सभी राम भक्तों, मीडिया सहयोगियों, साधु-संतों संभ्रांत नागरिकों एवं पाठकों को सहयोग राशि रुपए 551/- का भुगतान कर लेखक के दूरभाष नंबर-7080510637, अवधेश-9450333825,  मयंक-9260976482 एवं ऋषि 8384848733 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है, तथा विधानसभा मीडिया रूम के कक्ष संख्या 104, सूचना निदेशालय के कक्ष संख्या 505, अयोध्या के मंडलीय सूचना कार्यालय एवं श्री राम जन्मभूमि मार्ग पर स्थित श्री राम आश्रम/साधना आश्रम अयोध्या से दिनांक 15 जुलाई 2023 से उपलब्ध रहेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular