अहमदाबाद। कोलकाता नाइट राइडर्स kkr ने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल मैच में रविवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाये। रिंकु सिंह ने आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर केकेआर को तीन विकेट से यादगार जीत दिला दी।
वह 21 गेंद में 48 रन पर नाबाद रहे। kkr के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाये।गुजरात के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक विकेट लिया। उन्होंने चार ओवर में 37 रन देकर तीन सफलता हासिल की।
????? ?????! ? ?
??? ???????? ?????! ⚡️ ⚡️
Take A Bow! ? ?
28 needed off 5 balls & he has taken @KKRiders home & how! ? ?
Those reactions say it ALL! ☺️ ?
Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR | @rinkusingh235 pic.twitter.com/Kdq660FdER
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
बता दें कि जीटी ने केकेआर के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा। वेंकटेश अय्यर (40 गेंदों में 83) ने शानदार पारी खेली लेकिन वह 16वें ओवर में पवेलियन लौट गए। वहीं, जीटी के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर केकेआर की परेशानी बढ़ा दी। उन्होंने आंद्रे रसेल (2), सुनील नरेन (0) और शार्दुल ठाकुर (0) जैसे प्लेयर को अपने जाल में फंसाया। गुजरात के 7 विकेट 155 के कुल स्कोर पर गिर गए, जिसके बाद मुश्किल हालात में रिंकू ने मोर्चा संभाला