Saturday, July 19, 2025
More

    क्रिप्टो करेंसी के बहाने युवक से 9.50 लाख रुपए की लूट

    जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में क्रिप्टो करेंसी के बहाने एक युवक से 9.50 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बता दें की बदमाशों ने उसे क्रिप्टो करेंसी की डील के बहाने मिलने बुलाया था। जिसके बाद बदमाशों ने हथियार की नोक पर युवक से कैश से भरा बैग छीन लिया।

    यह भी पड़े-गहलोत राज में बने 9 नए जिले और 3 संभाग निरस्त 

    एसआई सौभाग्य सिंह ने बताया कि कोटपूतली के आदर्श नगर निवासी अक्षय यादव ने जानकारी दी कि उनके परिचित सतीश व दुष्यंत ने एक व्यक्ति से यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) की डील करवाई थी। क्रिप्टो करेंसी बेचने के बहाने उस व्यक्ति ने उसे रुपए लेकर जयपुर मिलने बुलाया था।

    अक्षय कोटपूतली से बैग में 9.50 लाख रुपए लेकर शनिवार शाम जयपुर आ गया था। चित्रकूट इलाके में मिलने के लिए बुलाने पर कानसिंह नाम का व्यक्ति कार लेकर आया। कार में बैठाकर कुछ दूर चलने पर उसका एक और साथी बैठ गया। बातचीत के दौरान करीब 100 मीटर आगे चलने पर हथियार की नोंक पर पीड़ित से बैग छीन लिया गया। जिसके बाद दोनों बदमाश कार रोक उसे नीचे उतारकर वहां से फरार हो गए। फिलहाल चित्रकूट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular