Friday, October 24, 2025
More

    रोहित शर्मा ने अपने नन्हे फैन को गले लगाकर जीत लिया दिल

    रॉयपुर । मौजूदा समय में खिलाड़ियों के प्रशंसक बिना कोई परवाह अक्सर मैदान पर आ जाते हैं। जिसके बाद खिलाड़ी या तो असहज हो जाते हैं या फिर सुरक्षाकर्मियों से कड़ा एक्शन लेने की मांग कर देते हैं। लेकिन रायपुर में जब रोहित शर्मा का नन्हा फैन मैदान पर आया तो भारतीय कप्तान के रवैया ने दिल जीत लिया।

    भारत की पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद डाले जाने के बाद जब गेंदबाज अपने रन अप की ओर वापस जा रहा था और रोहित भी अगली गेंद खेलने की तैयारी कर रहे थे। इतने में ही अचानक उनका एक मासूम फैन सुरक्षा की सभी बंदिशों को तोड़ते हुए मैदान पर आकर रोहित शर्मा के गले आ लगा।

    पढ़ें : दोस्त ने की क्रिकेटर उमेश यादव से 44 लाख रुपये की ठगी

    भारतीय कप्तान ने भी बच्चे को गले से लगाया, इतने में ही सुरक्षाकर्मी ने बच्चे को पीछे से पकड़ लिया और जोर से खींचने की कोशिश की। ऐसा होता देख हिटमैन ने गार्ड को कहा कि वह बच्चे के साथ कुछ ना करें और आराम से मैदान से बाहर लेकर जाए। अब इस दिल छू लेने वाली घटना का वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular