Friday, October 24, 2025
More

    लखनऊ जोन की अनामिका व विश्वनाथ का स्वर्णिम प्रदर्शन, रोहित-रिया ने भी दिखाया दम

    लखनऊ। 63वीं यूपी पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता-2025 के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का जलवा कायम रहा। लखनऊ जोन की अनामिका साहनी ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपनी स्वर्णिम लय को बरकरार रखा। राजधानी लखनऊ के 35वीं वाहिनी पीएसी स्थित शहीद भगत सिंह तरणताल में चल रही इस प्रतियोगिता में विश्वनाथ साहनी ने भी दो स्वर्ण पदकों के साथ कुल तीन पदक अपने नाम किए। वहीं, मेरठ जोन के रोहित शर्मा और रिया वर्मा ने भी दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई।

    63वीं यूपी पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता-2025 के दूसरे दिन के परिणाम

    पुरुष वर्ग:

    10 मीटर हाई बोर्ड डाइविंग में शुभम मिश्रा (कानपुर जोन) ने प्रथम स्थान हासिल किया।1500 मीटर फ्री स्टाइल और 200 मीटर बटर फ्लाई स्ट्रोक में लखनऊ के विश्वनाथ साहनी ने दो स्वर्ण पदक जीते।200 मीटर व्यक्तिगत मिडले और 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में मेरठ के रोहित शर्मा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। 3 मीटर स्प्रिंग बोर्ड डाइविंग में लखनऊ के संदीप कुमार प्रजापति विजेता रहे। 200 मीटर बैक स्ट्रोक** में लखनऊ के अवध नरेश यादव ने पहला स्थान हासिल किया।4×100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में लखनऊ जोन की टीम विजेता रही।

    महिला वर्ग:
    मेरठ की रिया वर्मा ने 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले और 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में पहला स्थान पाया। 1500 मीटर फ्री स्टाइल में लखनऊ की अनामिका साहनी अव्वल रहीं। प्रयागराज की मुस्कान पटेल ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular